Close

District Election Office

District Election Office 

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के मार्ग दर्शन में हम गाजीपुर के मतदाताओं को निर्वाचन सम्बन्धी आवश्यक सूचनायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न साधनों एवं विधाओं का प्रयोग कर रहे हैं| आज के इलेक्ट्राँनिक युग में हम इलेक्ट्रानिक पद्धति से भी मतदाताओं तक पहुँचने हेतु प्रयासरत हैं | लोक सभा सामान्य् निर्वाचन 2014 की घोषणा के बाद भी, बी०एल०ओ० के माध्यम के साथ-साथ इलेक्ट्रानिक माध्यम से भी गाजीपुर के नागरिक वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ने के लिए निर्धारित प्रारूप-6 पर आनलाइन आवेदन कर सकते है| निर्धारित प्रारूप फार्म-6 इसी पोर्टल पर उपलब्ध है| हमारा कन्ट़्रोल रूम का फोन नंम्बर 0548-2220211 तथा ई-मेल पता adeo-gaz@up.nic.in है| मतदाताओं की सुविधा के उद्देश्य से जिले की तहसीलों में मतदाता पंजीकरण केन्द्र (VRC) कन्ट़्रोल रूम के रूप में स्थापित हैं| जिनके फोन नं० व ई-मेल निम्न है |

जिला मजिस्‍ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी का गाजीपुर के मतदाताओं से अपील…

vrc373jakhanian@gmail.com फोन नं0 05495-235900
vrc374saidpur@gmail.com फोन नं0 05495-222102
vrc375ghazipur@gmail.com फोन नं0 0548-2220326
vrc376jangipur@gmail.com फोन नं0 0548-2220326
vrc377zahoorabad@gmail.com फोन नं0 05493-242006
vrc378mohammadabad@gmail.com फोन नं0 05493-242006
vrc379zamania@gmail.com फोन नं0 05497-252074

जिला निर्वाचन अधिकारी के पोर्टल से भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ० प्र० लखनऊ का लिंक भी उपलब्ध है | जिससे आप जानकारी प्राप्त कर सकते है |

2- हमने गाजीपुर के प्रत्येक बूथ पर अल्फाबेटिकली तैयार मतदाता सूची चस्पा करायी| दिनांक 09-03-2014 को हमने प्रत्येक बूथ पर फाईनल वोटर लिस्ट बूथवार चस्पा करायी| फार्म-6 भरवाये| मतदाता जागरूकता दिवस में मतदान करने का संकल्प लिया| बालक/बालिकाओं की रैली निकाली ताकि बच्चों के अभिभावक, पड़ोसी उनकी मेहनत को सार्थक करने के लिये 12 मई 2014 को अवश्य मतदान करें| यदि आपके पास ईपिक कार्ड (वोटर आईडी) है, तो 9212357123 पर टोलफ्री एसएमएस से देखें कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नही| उदाहरणार्थ- 9212357123 स्पेस इपिक नंम्बर भरकर भेजे | यदि मतदाता सूची में नाम नही है तो आनलाईन या बी.एल.ओ. के माध्यम से फार्म-6 भरें| मतदाता सूची में नाम होगा तभी आप दिनांक 12 मई 2014 को मतदान कर पायेगें|

3- जनपद गाजीपुर के सभी नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सभी महाविद्यालयों / कालेजों के प्राचार्यो, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया से निवदेन है लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 हेतु निर्धारित मतदान दिवस दिनांक 12 मई 2014 में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु समस्त् मतदाताओं को संकल्पित कराने में हमारा सहयोग प्रदान करें, ताकि गाजीपुर के सभी आयु वर्ग के, समाज के प्रत्येक वर्ग के समस्त मतदाता भारत के सशक्त लेाकतंत्र हेतु Free, Fair, Peaceful Poll के लिये अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति व भागीदारी दर्ज करा सकें|

4- भारत के लोकतंत्र के आगामी महान पर्व पर गाजीपुर के मतदाता भी लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिये निर्धारित मतदान दिवस दिनांक 12 मई 2014 का मताधिकार का प्रयोग करने हेतु स्वयं संकल्पित होकर अपने पडोसियों को, अपने रिश्तदारों को, समाज के हर मतदाओं को प्रेरित करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे, ऐसा हमारा विश्वा‍स है|

जय मतदाता                              जय लोकतंत्र                      जय भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी
गाजीपुर |

 

Follow us on https://www.facebook.com/electionofficeghazipur