कोविड-19 (कोरोना वायरस) वैष्विक महामारी को देखते हुए जनपद को लॉक डाउन किया गया है। जिसमे गरीब, मजदूर, असहाय एंव भरण पोषण विहीन ऐसे परिवार जिनका जीविकापार्जन का कोई साधन नही है ऐसे परिवारो को चिन्हित करते हुए जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने आज कुल 118 परिवारो में खाद्य समाग्री का वितरण किया।
Publish Date : 29/04/2020
