जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी जखनियां सूरज यादव ने गाजीपुर में गैर प्रान्तो से आये व्यक्तियों को जिन्हे क्यूरोटाइन हेतु रखा गया है उन लोगो से मुलाकात कर उन्हे मास्क तथा बिस्किट, टॉफी आदि वितरण किया। उन्होने क्यूरोटाइन किये गये व्यक्तियो से कहा कि उन्हे चिकित्सकीय जॉच एवं 14 दिनो तक निगरानी में रखने के बाद ही स्वस्थ्य रहने पर ही उन्हे घर भेजा जायेगा।
Publish Date : 18/04/2020
जिलाधिकारी ओम प्रकाश
आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी जखनियां सूरज
यादव ने गाजीपुर में गैर प्रान्तो से आये व्यक्तियों को जिन्हे क्यूरोटाइन
हेतु रखा गया है उन लोगो से मुलाकात कर उन्हे मास्क तथा बिस्किट, टॉफी
आदि वितरण किया। उन्होने क्यूरोटाइन किये गये व्यक्तियो से कहा कि
उन्हे चिकित्सकीय जॉच एवं 14 दिनो तक निगरानी में रखने के बाद ही
स्वस्थ्य रहने पर ही उन्हे घर भेजा जायेगा।